Home उत्तराखंड डोईवाला पहुंचने पर किशोर उपाध्याय का स्वागत

डोईवाला पहुंचने पर किशोर उपाध्याय का स्वागत

टिहरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीते विधायक किशोर उपाध्याय के डोईवाला पहुंचने पर भाजपाइयों ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि देश नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है।
रविवार को नवनिर्वाचित टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय डोईवाला के भानियावाला पहुंचे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में आजादी के बाद पहली बार बहुत तेजी से कार्य हुआ है। कनेक्टिविटी को लेकर चाहे वह रेलवे हो, हवाई जहाज से कनेक्टिविटी हो या रोड कनेक्टिविटी हो, तेजी से विकास हुआ है। मोदी सरकार की ही देन है कि हमारे चारों धाम रेलवे कनेक्टिविटी से जुड़ जाएंगे। इनके लिए तेजी से कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही बदरीनाथ, केदारनाथ के लिए कनपुरिया तक रेलवे लाइन का कार्य पूर्ण होगा और कहा कि गंगोत्री-यमुनोत्री के लिए भी 30 हजार करोड रुपये का प्रोजेक्ट धरातल पर दिखाई देगा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। मौके पर रविंद्र बेलवाल, रामलाल कोठारी आदि मौजूद रहे।