आल सेंट कानवेंट स्कूल में आयोजित फेयरवेल में 12वीं के छात्र देवराज सिंह रावत को प्रतियोगिता के तहत मिस्टर आल सेंट चुना गया। जबकि वृंदा डंग को मिस कान्वेंट चुना गया। कोविड के चलते दो साल बाद इस प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल में किया गया है। 2022 के आयोजित फेयरवेल कार्यक्रम में आल सेंट स्कूल के छात्र-छात्राओं ने पूरी तन्मयता से प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में बतौर मिस्टर कान्वेंट विजय रहे देवराज सिंह रावत को फादर फ्रांसिस और मिस कान्वेंट चुनी गई वृंदा डंग को प्रिंसिपल मारिया ने पुरूस्कार देकर सम्मानित किया। मिस्टर कान्वेंट चुने गये देवराज सिंह रावत स्कूल की पढ़ाई में अब्बल हैं और हाई स्कूल की मेरिट सूची में भी स्थान बना चुके हैं। जिला पंचायत सदस्य बंस्यूल व ऐडवोकेट जयवीर सिंह रावत ने भी पुत्र देवराज रावत के मिस्टर कांन्वेट चुने जाने के लिए स्कूल प्रबंधन और स्टाफ का आभार जताते हुये अंतिम वर्ष के छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। फेयर के दौरान सभी स्कूल स्टाफ ने अंतिम वर्ष के छात्रों के सुखद भविष्य की कामना करते हुये परीक्षा में उम्दा प्रदर्शन की अपील की। चार सदस्यों की जूरी ने चार राउंड के विजेताओं का चयन किया।