जीएमएस रोड स्थित कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) कार्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष महिला सहायता केंद्र की शुरुआत की गई। इसमें महिला स्टाफ की नियुक्ति की गई। यहां महिला पीएफ खाताधारकों की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर सुनकर मौके पर निस्तारण किया जा रहा है।
क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-प्रथम विश्वजीत सागर ने कहा कि महिलाओं के राजनीतिक और सामाजिक उत्थान के लिए महिला दिवस मनाया जाता है। इसलिए ईपीएफओ ने महिला कर्मचारियों और खाताधारकों पर केंद्रित यह पहल शुरू की है। उन्होंने कहा कि ई-नॉमिनेशन फाइल करना जरूरी है। अनहोनी पर पीएफ, पेंशन और बीमा का लाभ आसानी से नामित परिजन को मिल जाता है। उनकी सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ई-नॉमिशन कराएं।
उन्होंने कहा कि देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय ने महिला खाताधारकों के क्लेम समेत अन्य दावों का शत-प्रतिशत निस्तारण किया गया है। उन्होंने ऐसी कंपनियों का भी आभार जताया जिन्होंने महिला कर्मचारियों का शत-प्रतिशत ई-नॉमिनेशन करा लिया है। उन्होंने बताया कि महिला सहायता केंद्र में सैनिक विधवाओं, दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है। इस मौके पर क्षेत्रीय आयुक्त-द्वितीय आरएस तंवर, सहायक आयुक्त सुधीर बत्रा एवं केशर सिंह समेत अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।