Home उत्तराखंड एसएसजे में किताबों की कमी दूर की जाएं: उछास

एसएसजे में किताबों की कमी दूर की जाएं: उछास

एसएसजे विवि में पठन-पाठन की व्यवस्थाओं समेत किताबों की कमी दूर करने की उत्तराखंड छात्र संगठन ने मांग उठाई है। शुक्रवार को संगठन से जुड़े छात्र नेताओं ने विवि के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से कुलपति को ज्ञापन भेज जल्द छात्रों की समस्या का निराकरण करने की मांग उठाई। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। उत्तराखंड छात्र संगठन ने सौंपे ज्ञापन में कहा कि नये विवि के अस्तिव में आने के बाद अब तक परिसर में व्यवस्थाओं की कमी बनी है। वहीं यहां अध्यनरत छात्रों को पुस्तकाल से किताबें तक नहीं मिल पा रही हैं। इससे छात्रों को पठन-पाठन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कहा कि समय-समय पर यहां छात्रों के बौद्धिक विकास के लिए अन्य गतिविधियों समेत सेमिनार और समाज की ज्वलंत समस्याओं को लेकर कार्यक्रम आयोजित किये जाने चाहिए। उन्होंने विवि प्रशासन से जल्द मांग पूरी करने की मांग उठाई। ज्ञापन सौंपने वालों में दीक्षा सुयाल, भारती पांडे, दीपांशु पांडे, आरती रावत, बलवंत नगरकोटी समेत कई छात्रनेता मौजूद रहे।