तीन दिन पूर्व निकटवर्ती क्षेत्र हल्दूचौड़ में एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। मायके वालों ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। शुक्रवार को आरोपी पति को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर मृतका के परिजन क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुंचे।
आरोपी पति की गिरफ्तारी न होने से नाराज परिजन कोतवाली के बाद शुक्रवार को सीओ कार्यालय पहुंचे। सीओ के नहीं मिलने पर उन्होंने बाहर सड़क पर सांकेतिक धरना दिया। इस दौरान मृतका के भाई अनिल सिंह ने बताया कि उसकी बहन पूजा का विवाह वर्ष 2019 में हल्दूचौड़ निवासी कमलेश बिष्ट के साथ हुआ था। विवाह के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग उसकी बहन को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे और शिवरात्रि के दिन उसकी मौत की खबर ससुराल के पक्ष के लोगों ने दी। सूचना देने में भी ससुराल पक्ष गुमराह करता रहा। बताया कि कोतवाली पुलिस ने तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक आरोपी पति को गिरफ्तार नहीं किया है। कहा कि जब तक उनकी बहन को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक वह लालकुआं में ही डटे रहेंगे। इधर, सीओ शांतनु पाराशर ने फोन पर पीड़ित पक्ष से वार्ता की और अभिलंब अग्रिम कार्यवाही का भरोसा दिलाया। इसके बाद मृतका के परिजन शांत होकर घर लौट गए।