Home उत्तराखंड एनएसएस शिविर के उद्घाटन पर रंगारंग कार्यक्रमों की धूम

एनएसएस शिविर के उद्घाटन पर रंगारंग कार्यक्रमों की धूम

स्थानीय राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिनी विशेष शिविर का रंगारंग आगाज हुआ।
कोविड गाइड लाइन के तहत शिविर का प्रधानाचार्या बिशौला देवी, पीटीए अध्यक्ष राजेंद्र कुमार व ललित मोहन ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर उद्घाटन किया। प्रधानाचार्या ने राष्ट्रीय सेवा योजना को समाज सेवा का बेहतरीन माध्यम बताया। कार्यक्रम अधिकारी बिंदू कोहली ने शिविर की कार्य योजना पर प्रकाश डाला। स्वयंसेवी मनीषा, कविता बिष्ट, अंजलि राज, प्रियंका, मुस्कान, तनुजा चौधरी ने एनएसएस के लक्ष्य एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। शिविरार्थियों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, लक्ष्य गीत सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दिलकश छटा बिखेरी। संचालन स्वयंसेवी छात्रा गीता अधिकारी ने किया।