विधानसभा सामान्य निर्वाचन की मतगणना की तैयारियां शुरू हो गई है। मतगणना कार्मिको का जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार की मौजदूगी में प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया। दोनों विधानसभाओं की मतगणना स्थानीय डिग्री कॉलेज में होगी। दोनों विधानसभाओं में दो कक्षों में सात-सात टेबल लगाकर कुल 14-14 टेबलों में मतगणना होगी, साथ ही दो-दो कक्षों में पोस्टल बैलेट व ईटीपीबीएस मतपत्रों की गणना होगी। जिस के लिए मतगणना सुपरवाइजर, मतगणना सहायक व माईक्रोआब्जर्वर कुल 325 कार्मिक लगाए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार ने कहा कि दोनों विधानसभा में मतगणना के लिए चार-चार कक्ष तैयार कर लिए गए हैं तथा कक्षों में बैरिकेडिंग कर 16 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। ऑनलाइन डाटा फिडिंग हेतु इंटरनेट का भी संयोजन कर दिया गया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, उप जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र सिंह इमलाल, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, रिटर्निंग ऑफिसर बागेश्वर हरगिरि, कपकोट पारितोष वर्मा आदि मौजूद रहे।