Home उत्तराखंड निशुल्क कैंसर शिविर आयोजित किया

निशुल्क कैंसर शिविर आयोजित किया

28.02.2022

गंगा प्रेम हॉस्पिस के निशुल्क कैंसर जांच शिविर का 68 लोगों ने लाभ उठाया। शिविर के दौरान 28 लोग कैंसर ग्रस्त मिले। रविवार को हरिद्वार मार्ग स्थित नानकी माई धर्मशाला अस्पताल में गंगा प्रेम हॉस्पिस ने निशुल्क कैंसर शिविर आयोजित किया। शिविर में राजीव गांधी कैंसर अस्पताल दिल्ली के मेडिकल निदेशक डा. एके दीवान, रेडिएशन ओंकोलॉजिस्ट्स डा. एसके शर्मा, पॉलिएटिव केयर विशेषज्ञ डा. तरनजीत सिंह ने मरीजों की निशुल्क जांच कर उन्हें परामर्श दिया। डा. तरनजीत सिंह ने लोगों को कैंसर रोग के लक्षण व इससे बचाव को जागरूक किया। इस दौरान शिविर में 68 मरीजों ने परीक्षण किया। इनमें से 28 में कैंसर, तीन आखिरी अवस्था के, पांच में कैंसर की आशंका देखने को मिली। मौके पर कॉर्डिनेटर पूजा डोगरा, नर्स ममता, मनीषा, यूडोन,वंदना, सुनीता, कल्पना, योगेश्वर प्रसाद, विनोद कुमार घई, त्रिलोक खुराना, विनीता, गीता कुकरेती, मंजू शर्मा, सीमा सरीन, राज मेहरा, जतिन रतूड़ी आदि मौजूद रहे।