28.02.2022
डीएम ने आगामी 10 मार्च को होने वाली विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में सभी छह विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना हेतु पोस्टल बैलेट, ईटीपीबीएस और ईवीएम के लिए मतगणना टेबल, मैन पावर, ट्रेनिंग एवं आईडी कॉलर कोड पर चर्चा की गई।
डीएम इवा आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि छह विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना आईटीआई में संपन्न होगी। सभी छह विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की ईवीएम और वीवीपैट की मतगणना हेतु 14-14 टेबल लगाई जाऐगी। कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक हॉल में सात-सात टेबल लगाई जाऐगी। पोस्टल बैलेट और ईटीपीबीएस की मतगणना हेतु प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए अलग से चार-चार टेबल लगाई जाऐगी। डीएम ने सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिये कि प्रत्येक विधानसभा की मतगणना हेतु वीडियोग्राफी के लिए चार-चार वीडियोग्राफर तथा एक वीडियोग्राफर ट्रेजरी में लगवाना सुनिश्चित कर लें। साथ ही मतगणना हॉल में ब्लैक बोर्ड लगाने, ट्रेनिंग हेतु पर्याप्त सामग्री तैयार करने सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरस्त करने के निर्देश दिये। कहा दो मार्च को मतगणना कर्मचारियों का रेंडमाइजेशन, पांच को मतगणना की पहली ट्रेनिंग तथा नौ मार्च को कर्मचारियों को दूसरी ट्रेनिंग दी जाएगी। साथ ही पोस्टल बैलेट, ईवीएम, ईटीपीबीएस की ट्रेनिंग नगर पालिका और जिला पंचायत के हॉल संपन्न होगी। बताया मतगणना में लगे कर्मचारियों का आईडी कोड़ अलग-अलग होगा, जिसमें घनसाली के मतगणना कर्मचारियों का आईडी कोड कलर पीला, देवप्रयाग का हरा, नरेंद्रनगर का आसमानी नीला, प्रतापनगर का लाल, टिहरी का गुलाबी और विधान सभा धनोल्टी की बैंगनी कलर की आईडी होगी। निर्वाचन कार्यालय के स्टाफ, ईवीएम नोडल स्टाफ आदि का स्टाफ की आईडी नेवी ब्लू कलर की होगी। बैठक में सीडीओ नामामी बंसल,एडीएम रामजी शरण शर्मा,डीडीओ सुनील कुमार,एसडीएम अपूर्वा सिंह, देवेंद्र सिंह नेगी, केएन गौस्वामी, सोनिया पंत, प्रेमलाल, लक्ष्मीराज चौहान, निर्मल शाह, एसके बर्तवाल, सौरव रतूड़ी, सतीश नौटियाल आदि मौजूद थे।