Home उत्तराखंड सिलक्यारा में फंसे मजदूरों के लिए पूजा अर्चना की

सिलक्यारा में फंसे मजदूरों के लिए पूजा अर्चना की

रुड़की(आरएनएस)। सिविल लाइंस स्थित शिव मंदिर में भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा जिला रुड़की द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल मे फंसे हुए 41 श्रमिकों को सकुशल बाहर निकलने की प्रार्थना की। मंदिर के मुख्य पुजारी सचिन ने महामृत्युंजय मंत्र और हनुमान चालीसा कर पूजा संपन्न कराई। इस मौके पर ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने कहा की जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में हमारे इंजीनियर और कुशल कामगार श्रमिकों को निकालने का प्रयास कर रहे हैं वह बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि पूर्ण विश्वास है कि जल्द ही सभी श्रमिक अपने परिवार के साथ होंगे।