Home उत्तराखंड उत्तराखंड के वन गुर्जर समुदाय को एसटी की श्रेणी में रखा जाए

उत्तराखंड के वन गुर्जर समुदाय को एसटी की श्रेणी में रखा जाए

रुड़की(आरएनएस)। अंतरराष्ट्रीय गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रिटायर कर्नल देवानंद गुर्जर ने कहा कि समाज की सामाजिक और राजनीतिक चेतना को जगाना जरूरी है। इसकी एकता और जागरूकता के लिए समय-समय पर एकत्रित होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल की तर्ज पर उत्तराखंड के वन गुर्जर समुदाय को एसटी की श्रेणी में रखे जाने का प्रस्ताव सरकार के सामने रखा जाएगा। देवानंद अंतरराष्ट्रीय गुर्जर महासभा की ओर से गुर्जर समाज के उत्थान के लिए आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे चौधरी बालेश सिंह गुर्जर ने कहा कि समाज को एकत्रित करना समय की जरूरत है। शिक्षित और संगठित रहकर ही सामाजिक उत्थान संभव है। उन्होंने कहा कि समाज में बालिका शिक्षा के माध्यम से दो परिवारों का उत्थान होता है।