ऋषिकेश(आरएनएस) शुगर मिल डोईवाला के चीनी के नमूने भारतीय शर्करा मानक की तैयारी हेतु अनुमोदित हुए हैं, जिसको लेकर मंगलवार को चीनी मिल के श्रमिकों ने ईओ को सम्मानित किया। मंगलवार को चीनी मिल मजदूर संघ डोईवाला, श्रमिक संघ डोईवाला एवं डोईवाला शुगर कम्पनी कामगार यूनियन डोईवाला ने कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें चीनी मिल के अधिशासी निदेशक डीपी सिंह को सम्मानित किया। डीपी सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय शर्करा संस्थान कानपुर द्वारा आगामी पेराई सत्र 2024-25 के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सभी चीनी मिलों से पेराई सत्र 2023-24 के दौरान उत्पादित चीनी के नमूने एकत्र किये गये थे। जिससे गुणवत्ता के आधार पर चीनी का चयन होना था। राष्ट्रीय शर्करा संस्थान कानपुर द्वारा डोईवाला शुगर मिल से भेजे गये चीनी के नमूने उच्चतम गुणवत्ता ओर मानकों के अनुरूप पाये जाने पर भारतीय शर्करा मानक (आईएसएस) की तैयारी हेतु अनुमोदित किया गया है। जो कि डोईवाला चीनी मिल के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। मौके पर उप मुख्य रसायनज्ञ राजवीर सिंह,मुख्य अभियन्ता त्रिलोकी नाथ सिंह, प्रभारी मुख्य लेखाकार, सर्वजीत सिंह, आशुतोष अग्निहोत्री, मोहित शर्मा, मोहित सेमवाल, निर्माण रसायनज्ञ, माँगे सिंह, असित कुमार प्रतिहार, दीप प्रकाश, शिवानी वर्मा, अंकित सिंह, अमरजीत सिंह, सुषमा चौधरी, नीना संधू, अनुज पाल, गोपाल शर्मा आदि मौजूद रहे।