Home उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के अफसरों-कर्मचारियों ने रौपे पौधे

अल्पसंख्यक आयोग के अफसरों-कर्मचारियों ने रौपे पौधे

Minority Commission officers and employees planted saplings
Minority Commission officers and employees planted saplings

देहरादून(आरएनएस)  हरेला पर्व पर मंगलवार को उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयेाग एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग देहरादून के अफसरों एवं कर्मचारियों ने पौधे रौपे। भगत सिंह कॉलोनी स्थित कार्यालय परिसर में फल एवं छायादार पौधे रौपे गए। इस दौरान आयोग सचिव और जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जगदीश सिंह रावत, प्रकाश सिंह दानू, दीपा बर्त्वाल, धीरेन्द्र ठकुरी, कमल सिंह, प्रमोद सिंह पवांर, अवनीश कुमार, होशियार सिंह बोहरा, अनुप भंडारी, जसू आदि मौजूद रहे।