ऋषिकेश(आरएनएस) बार एसोसिएशन ऋषिकेश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने हरेला पर्व पर मंगलवार को पौधारोपण किया। इस दौरान न्यायालय परिसर में विभिन्न प्रजातियों के 50 से अधिक पौधे रोपे गए। अपर जिला जज अजय डूंगराकोटी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण जरूरी है। हर नागरिक को एक पौधा न सिर्फ रोपना चाहिए, बल्कि वह फल-फूल से इसके लिए पौधे की नियमित निगरानी भी करनी जरूरी है। मौके पर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विनोद कुमार बरमन, न्यायिक मजिस्ट्रेट नंदिता काला, भूपेंद्र शाह, अपर पारिवारिक न्यायाधीश राहुल कुमार श्रीवास्तव, बार अध्यक्ष पंचम मियां, महासचिव कपिल शर्मा, शरद सक्सेना, नरेंद्र सिंह रांगड, महेश शर्मा, पूजा बेलवाल, प्रीति गर्ग, राजेश साहनी, अतुल यादव, कुलदीप रावत, स्वरूप सिंह खरोला, देवेंद्र सेमवाल, सागर नेगी, मनीष बिजल्वाण, विपिन आदि मौजूद रहे।