ऋषिकेश(आरएनएस)। शहर में दो दशक से जमा कूड़े का ढेर हटाने की कवायद शुरू हो गई है। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जल्द शहर से कूड़े के ढेर को हटवाने का भरोसा दिलवाया। बताया कि कूड़ा निस्तारण के लिये ढाई करोड़ रुपये पहले ही जारी किये जा चुके है। शनिवार को बड़ी संख्या में इस प्रकरण को लेकर लोग शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से मिले। शनिवार को बैराज रोड स्थित कैम्प कार्यालय में गोविंदनगर में कूड़ाघर की समस्या के निराकरण को लेकर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। शहरवासियों ने शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से कूड़ा हटवाने की गुहार लगाई। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा ने कहा कि बीते दो दशक से शहरवासी कूड़े का निस्तारण न होने से परेशान हैं। कई बार निगम अधिकारियों से कूड़ा हटवाने की गुहार लगाई गई। लेकिन समस्या का निदान नहीं हो पाया। अग्रवाल सभा अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने कहा कि बीते लंबे समय से शहर से कूड़ा हटाने की मांग शहरवासी कर रहे हैं। लेकिन समस्या का हल न होने से लोगों में नाराजगी है। पार्षद शिवकुमार गौतम ने कहा कि मंत्री अग्रवाल ने कूड़ा निस्तारण के लिए ढाई करोड़ रुपये पूर्व में जारी करवाए थे, लेकिन कूड़ा अभी नहीं हटा। मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा, नगर व्यापार प्रतिनिधिमंडल महासचिव प्रतीक कालिया, अखिलेश मित्तल, आदर्शनगर सोसायटी के अध्यक्ष बिशन खन्ना, नितिन गुप्ता, राकेश गुप्ता, मनीष अग्रवाल, सरदार परमजीत ढंग, प्रदीप कोहली, अजीत गोल्डी, अनुराधा साहनी, सरदार बूटा सिंह, सरदार मनप्रीत, योगेश कालड़ा, धीर सिंह, प्रिंस मनचंदा, आलोक चावला, रविन्द्र अग्रवाल, वैभव जैन, संजीव पाल, दीपक जैन, आभा सिंघल, सीता अग्रवाल, दक्षेस मनचंदा, सागर वाधवा, अविनाश भारद्वाज, सुमित पंवार, अभिनव पाल, गोपाल सती, अरुण बडोनी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।