Home उत्तराखंड बनबसा में अराजकतत्वों के खिलाफ कार्रवाई न होने से मुनस्यारी में आक्रोश

बनबसा में अराजकतत्वों के खिलाफ कार्रवाई न होने से मुनस्यारी में आक्रोश

There is anger in Munsiyari due to no action being taken against the anarchists in Banbasa
There is anger in Munsiyari due to no action being taken against the anarchists in Banbasa

पिथौरागढ़(आरएनएस)।  बनबसा में महिला ग्रामप्रधान का अपमान करने वाले अराजकतत्वों के खिलाफ कार्रवाई न होने से मल्ला जोहार समिति में आक्रोश है। गुरुवार को समिति के सदस्यों ने कहा कि अगर आरोपियों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। मल्ला जोहार समिति के अध्यक्ष श्रीराम धर्मशक्तू के नेतृत्व में लोग तहसील कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने आक्रोश जताते हुए प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। वक्ताओं ने कहा कि कुछ अराजकतत्वों की शर्मनाक हरकत ने देवभूमि को शर्मसार किया है। उन्होंने कहा कि प्रधान और उनके प्रतिनिधियों का अपमान किसी भी कीमत में क्षमा योग्य नहीं है। ऐसी हरकत करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने घटना के कई दिन बीतने के बाद भी अराजकतत्वों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने राष्ट्रपति से मामले का संज्ञान लेकर संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने, प्रधान को पुलिस सुरक्षा देने आदि की मांग की है। इस दौरान पुष्पा देवी, जमुना देवी, आनंदी देवी, खीला देवी, जमुना देवी, सुमन देवी, देवकी देवी आदि मौजूद रहे।