domicile of origin:पौड़ी। उक्रांद व राज्य आंदोलनकारियों ने प्रदेश में मूल निवास 1950 लागू करने की मांग की है। राज्य आंदोलनकारियों व उक्रांद ने चाकीसैंण तहसील के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर जल्द ही प्रदेश में मूल निवास 1950 लागू करने की मांग की है। सोमवार को चाकीसैंण क्षेत्र के राज्यआंदोलनकारियों व उक्रांद ने राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में कहा कि देश के अन्य राज्यों की तरह प्रदेश में भी स्थाई निवास के बदले मूल निवास की कट आफ डेट 1950 लागू की जाए। जिससे यहां के मूल निवासियों के मौलिक अधिकारों की रक्षा हो सके। इस मौके पर उक्रांद के मुरारी नौड़ियाल, आंदोलनकारी दौलत राम पोखरियाल, जीतराम, मनवर, विनोद चौहान, शकुंतला नौड़ियाल, अरविंद, चक्रधर, शिवा भटट आदि शामिल रहे।