Home उत्तराखंड खटीमा में भाजपा और राणा थारू परिषद ने किया पौधरोपण

खटीमा में भाजपा और राणा थारू परिषद ने किया पौधरोपण

BJP and Rana Tharu Council planted trees in Khatima
BJP and Rana Tharu Council planted trees in Khatima

रुद्रपुर(आरएनएस)।  भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक वृक्ष मां के नाम कार्यक्रम के तहत रविवार को मेला घाट रोड स्थित बागनाथ मंदिर और राणा थारू परिषद ने विकास भवन परिसर में पौधरोपण किया। एक वृक्ष मां के नाम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं गदरपुर विधायक अरविंद पांडे उपस्थित रहे। बागनाथ मंदिर के प्रांगण में विधायक अरविंद पांडे के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने पौधे लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक पांडे ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में कम से कम तीन पौधे लगाकर प्रकृति को हरा-भरा रखने में अपना योगदान दे सकता है। इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमेश चंद्र जोशी, नगर अध्यक्ष जीवन धामी, पूर्व मंडी अध्यक्ष नंदन सिंह, हिमांशु बिष्ट, नगर महामंत्री मनोज वाधवा, सतीश भट्ट, अमित पांडे, गोपाल बोरा, अजय सिंह अज्जू, संजय पिलख्वाल, मोहनी पोखरिया, रमेश जोशी, बलदेव बिल्ला, पंकज सिंह, राम पांडे, केशव अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, करण यादव, राहुल सक्सेना, विवेक गुप्ता, प्रमोद गहतोड़ी, सचिन रस्तोगी, महेंद्र अग्रवाल, गोविंद टंटा, दीपक सामंत, मनोज चुफाल, किशन सिंह, प्रकाश आर्य, शशांक वर्मा आदि मौजूद रहे। इधर, थारू विकास भवन में विधायक गोपाल सिंह राणा, पूर्व प्रमुख दान सिंह राणा, रविंद्र राणा, गोपाल सिंह राणा चांदा आदि रहे।