Home उत्तराखंड जसपुर व काशीपुर में हुई चैन स्नैचिंग की घटनाओं का पुलिस ने...

जसपुर व काशीपुर में हुई चैन स्नैचिंग की घटनाओं का पुलिस ने किया खुलासा

Police revealed the incidents of chain snatching in Jaspur and Kashipur
Police revealed the incidents of chain snatching in Jaspur and Kashipur

काशीपुर। एएसपी ने जसपुर व काशीपुर में हुई चैन स्नचिंग की घटनाओं का खुलासा किया है। दो युवकों को उनके कब्जे से चैन व घटना में उपयोग की गई बाइक भी बरामद की है। पुलिस अब दोनो को कोर्ट में पेश करेगी। बीती 14 जुलाई को प्रभात कॉलोनी निवासी जयदेव सिंह की पत्नी लीलावती घर के बाहर टहल रही थी। इसी दौरान दो बाइक सवार युवकों ने पीछे से उनकी चेन छीन ली और फरार हो गए। वहीं दूसरी घटना जसपुर के चमनबाग निवासी टीचर मीनाक्षी पांडे पत्नी मनोज कुमार सुबह अपने घर से विद्यालय को जा रही थी। इस दौरान दो बाइक सवारों ने उनसे कहा कि उनका दुपट्टा पहिए में फस गया है।जिसके बाद वह रुक गई और इसी बीच उन दोनों युवकों ने उनकी चेन छीन ली और फरार हो गए। घटना के बाद एएसपी अभय सिंह ने काशीपुर व जसपुर की संयुक्त टीम बनाकर घटना का खुलासा करने का निर्देश दिया था। रविवार को कोतवाली में एएसपी अभय सिंह ने मामले का खुलासा किया। बताया कि घटना के बाद लगभग डेढ़ सौ से 200 सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। दोनों घटनाओं में लगभग एक जैसे युवक दिखाई दे रहे थे। शनिवार की देर शाम जसपुर व काशीपुर की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर जसपुर क्षेत्र के हरिद्वार हाईवे पर मुकुल पुत्र रूपचंद निवासी भागीजोत थाना अफजलगढ़ व मनोज कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी हररावाला थाना रेहड़ बिजनौर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से जसपुर से लूटी गई चैन व काशीपुर से लूटी गई आधी चैन के साथ ₹40500 रुपए उनके कब्जे से बरामद किए गए। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह अपने शौक पूरे करने के लिए चेन लूटने की घटनाओं को अंजाम देते हैं। पुलिस अब उनका चालान कर कोर्ट में पेश करेगी। पुलिस टीम में कोतवाल एके सिंह, जसपुर कोतवाल हरेंद्र चौधरी, एसआई सतीश शर्मा, एसआई राजेश पांडे, एसआई विपुल जोशी, एसआई धीरज टम्टा, एसआई संजय सिंह, कांस्टेबल अरुण कुमार, राजकुमार, प्रेम कनवाल, एसपीओ मजीद शामिल रहे।