Home उत्तराखंड वीपीकेएएस अल्मोड़ा में 19 वां गाजर घास जागरूकता सप्ताह आयोजित

वीपीकेएएस अल्मोड़ा में 19 वां गाजर घास जागरूकता सप्ताह आयोजित

19th Carrot Grass Awareness Week organized at VPKAS Almora
19th Carrot Grass Awareness Week organized at VPKAS Almora

अल्मोड़ा।  भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान अल्मोड़ा द्वारा 16 से 22 अगस्त तक 19 वें गाजर घास जागरूकता सप्ताह का आयोजन संस्थान के निर्देशक के मार्गदर्शन में किया गया। जागरूकता सप्ताह के दौरान संस्थान के हवालबाग फार्म के विभिन्न क्षेत्रों में पार्थेनियम जागरूकता और उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी, जयपुर और डीएसबी कैंपस नैनीताल के बीएससी एग्रीकल्चर रावे के छात्र तथा छात्राओं को कांग्रेस घास के फसल उत्पादन, पशु और मानव स्वास्थ्य पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया। इसके साथ-साथ फार्म के विभिन्न क्षेत्रों में प्रातः 1-2 घंटा गाजर घास जागरूकता तथा निर्मूल करने सम्बंधित कार्यक्रम चलाया गया। संस्थान के हवालबाग परिसर स्थित आवासीय कॉलोनी, राजकीय इंटर कॉलेज हवालबाग अल्मोड़ा में आक्रामक खरपतवार पार्थेनियम हिस्टेरोफोरस के हानिकारक प्रभावों और उन्मूलन पर केंद्रित एक संवेदीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मानव स्वास्थ्य, पशु कल्याण और पर्यावरण पर पार्थेनियम के हानिकारक प्रभावों के बारे में छात्रों और कर्मचारियों को जागरूक किया गया और इसके उन्मूलन के लिए प्रभावी तरीकों पर चर्चा भी की गई।