Home उत्तराखंड सीडीओ ने स्वायत्त सहकारी समिति का किया निरीक्षण

सीडीओ ने स्वायत्त सहकारी समिति का किया निरीक्षण

CDO inspected the autonomous cooperative society
CDO inspected the autonomous cooperative societyCDO inspected the autonomous cooperative society

अल्मोड़ा।  जिले की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के उद्देश्य से संचालित राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के तहत गठित स्वायत्त सहकारी समिति खत्याड़ी हवालबाग का मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने समिति के विपणन केंद्र का अवलोकन किया। उन्होंने केंद्र में उपलब्ध उत्पादों की गुणवत्ता, कीमतों और बिक्री रिकॉर्ड का गहनता से अध्ययन किया। साथ ही उन्होंने स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने और महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों के विपणन के लिए आवश्यक उपायों पर भी चर्चा की। सहकारिता की महिला सदस्यों ने मुख्य विकास अधिकारी को बताया कि समिति के विपणन केंद्र का शुभारंभ नवंबर 2023 में किया गया था और अब तक केंद्र में 8.5 लाख रुपये का कारोबार हो चुका है। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने समिति के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें स्थानीय उत्पादों की गुणवत्ता और विपणन के लिए किए जा रहे प्रयासों से संतोष है। उन्होंने समिति के सदस्यों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे स्थानीय उत्पादों के विपणन के लिए और अधिक नवाचार करें। इसके अलावा, मुख्य विकास अधिकारी ने समिति के जूट सेंटर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने जूट उत्पादों की गुणवत्ता और विविधता पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने सुझाव दिया कि समिति को जूट उत्पादों की नई-नई डिजाइन और पैटर्न विकसित करने पर ध्यान देना चाहिए ताकि बाजार में इनकी मांग बढ़ाई जा सके।