Home उत्तराखंड पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से की विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से की विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

Discussed various issues with former Chief Minister Harish Rawat
Discussed various issues with former Chief Minister Harish Rawat

अल्मोड़ा।  सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत गुरुवार को पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक के कार्यालय पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक ने उनसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। कर्नाटक के द्वारा उनसे अल्मोड़ा की लचर स्वास्थ्य सेवाओं, मेडिकल कॉलेज की अव्यवस्थाओं, सीवर लाइन की परेशानी, बदहाल रानीधारा रोड, कनारीछीना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अधूरे भवन से लोगों को हो रही दिक्कतों, अल्मोड़ा विधानसभा की बदहाल सड़कों आदि के बारे में पूर्व मुख्यमंत्री से विस्तार से चर्चा की तथा इन समस्याओं के समाधान के लिए उनसे मुख्यमंत्री से वार्ता कर समाधान कर अल्मोड़ा की जनता को राहत दिलाने की मांग की। पूर्व दर्जामंत्री के द्वारा पिछले एक साल से सिंचाई विभाग के द्वारा बजट आवंटन के बाद भी नालों का निर्माण ना कर पाने से जनता को हो रही असुविधा के सम्बन्ध में भी पूर्व मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया। इस अवसर पर सुनील कर्नाटक, हेम जोशी, सुधीर, हिमांशी, देवेन्द्र कर्नाटक, रश्मि कांडपाल आदि सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।