Youth arrested with 3.45 grams of smack: पुलिस ने 3.45 ग्राम स्मैक के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। शक्तिफार्म चौकी इंचार्ज जगदीश चन्द तिवारी, कुन्दन सिंह, हरीश कबडवाल ने गस्त के दौरान कुसमोठ मोड़ के नजदीक भागते युवक को रोककर पूछताछ की। पुलिस को उसकी मुठ्ठी में स्मैक बरामद हुई। आरोपी ने अपना नाम अजय सिं निवासी ग्राम पिपलिया बताया। आरोपी ने बताया कि वह पुड़िया बनाकर बेचता है।