Home उत्तराखंड Workers fired from the factory demonstrated at Sidekul Chowk: कारखाने से निकाले...

Workers fired from the factory demonstrated at Sidekul Chowk: कारखाने से निकाले मजदूरों ने किया सिडकुल चौक पर प्रदर्शन

Workers fired from the factory demonstrated at Sidekul Chowk: रुद्रपुर। सिडकुल स्थित समाज ऑटोमोटिव कारखाने से निकाले गए स्थायी मजदूरों ने सोमवार को आंदोलन के 150 दिन पूरे होने पर सिडकुल चौक पर प्रदर्शन किया और न्याय की मांग की। इस दौरान यूनियन अध्यक्ष प्रकाश चिलवाल ने कहा कि जिला प्रशासन से विगत 5 माह से समाज ऑटोमोटिव कारखाने से गैर कानूनी तरीके से निकाले गए 41 स्थायी मजदूर न्याय की मांग कर रहे हैं, लेकिन शासन, प्रशासन उन्हें न्याय नहीं दिला रहा है। भाकपा (माले) जिला सचिव ललित मटियाली ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में मजदूरों का रोजगार छीनकर उन्हें बेरोजगार किया जा रहा है। श्रमिकों का शोषण हो रहा है, लेकिन जिला प्रशासन श्रम कानूनों का पालन कराने को तैयार नहीं है। झूठे आश्वासन रोज दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी से निकाले गए स्थाई मजदूरों को या तो कानूनन काम पर वापस रखा जाए या फिर उन्हें उनके बचे हुए सालों का वेतन दिया जाए। प्रदर्शन में इंटरार्क मजदूर संगठन, बजाज मोटर्स कर्मकार यूनियन के पदाधिकारी भी मौजूद थे। इस दौरान महामंत्री जयपाल सिंह, जयशंकर सिंह, अरविंद वर्मा, हेमराज, करन सिंह, राकेश, हीरा राठौर, सौरभ सिंह, वीरेंद्र सिंह, धर्मेंद्र पटेल, हारून, शैलेंद्र, नारायण चौहान, ललित रावत सहित कई श्रमिक मौजूद रहे।