Home उत्तराखंड शक्तिनगर में डूबे युवक का शव बरामद

शक्तिनगर में डूबे युवक का शव बरामद

Teen missing
Teen missing

विकासनगर। एसडीआरएफ ने शक्ति नहर में डूबे युवक का शव बरामद कर लिया है। शव को जिला पुलिस को सौंप दिया गया है। बुधवार दोपहर को पांव फिसलने के कारण युवक शक्ति नहर में डूब गया था। एसडीआरएफ ने सर्च अभियान चलाया, लेकिन रात होने के कारण शव बरामद नहीं हो पाया। गुरुवार को दोबारा सर्च अभियान चलाकर एसडीआरएफ ने शव बरामद कर लिया।कोतवाल विकासनगर ने बताया की देर शाम ग्राम प्रधान कुल्हाल ने फोन पर सूचना दी कि एक व्यक्ति शक्ति नहर में गिर गया है। सूचना पर चौकी इंचार्ज कुल्हाल मय पुलिस बल घटनास्थल शक्ति नहर किनारे रिवर व्यू होटल के पास पहुंचे। यहां शुभम कुमार पुत्र सुनील कुमार निवासी धौलाकुआं जिला सिरमौर (हिमाचल) ने पुलिस को बताया कि उसका साथी साहिल पाल पुत्र सुनील पाल निवासी निवासी धौलाकुआं जिला सिरमौर नहर में गिर गया। साहिल पाल की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। लेकिन रात ज्यादा होने के कारण अभियान को रोकना पड़ा। गुरुवार को एसडीआरएफ की टीम ने शक्ति नहर में दोबारा सर्च अभियान चलाया। इसके बाद युवक के शव को बरामद कर लिया गया। एसडीआरएफ ने शव को जिला पुलिस को सौंप दिया। कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।