Home उत्तराखंड ग्रामीणों की समस्या को लेकर जनसंघर्ष मोर्चा ने  किया एसडीएम का घेराव

ग्रामीणों की समस्या को लेकर जनसंघर्ष मोर्चा ने  किया एसडीएम का घेराव

Jansangharsha Morcha surrounded SDM regarding the problems of villagers
Jansangharsha Morcha surrounded SDM regarding the problems of villagers

विकासनगर। पुल नंबर एक डॉक्टरगंज विकासनगर के ग्रामीणों की समस्या को लेकर जनसंघर्ष मोर्चा ने तहसील में प्रदर्शन कर एसडीएम का घेराव किया। एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर मोर्चा ने ग्रामीणों को खनिज भरे वाहनों की आवाजाही से हो रही परेशानी और वाहनों से ध्वस्त सड़कों की तत्काल मरम्मत करवाने की मांग उठाई। इस दौरान मोर्चा अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि क्षेत्र में दिन-रात खनिज से भरे वाहनों की आवाजाही ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। लगातार खनिज के वाहन चलने से यहां सड़कों पर गड्ढे भी पड़ गए हैं। बारिश में इन गड्ढों में पानी भरने से लोगों की दिक्कतें और बढ़ जाती हैं। मोर्चा ने आगाह किया कि अगर शीघ्र ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो तहसील में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान एसडीएम ने मोर्चा को आश्वासन दिया कि जल्द ही मौके का मुआयना कर कार्रवाई की जाएगी। प्रदर्शन में मोर्चा महासचिव आकाश पंवार, विजयराम शर्मा, दिलबाग सिंह, सरदार सिंह चौहान, महिपाल सिंह रावत, कुंवर सिंह राणा, अनुपम कपिल, सलीम मुजीबुर्रहमान, फतेह सिंह राणा,देवी दयाल शर्मा, पूरन सिंह राघव, अशोक चंडोक, मोहम्मद असद, डॉ. अविनाश बर्मन, अतर सिंह तोमर, नानक सिंह, डीआर जोशी, अकरम सलमानी, मालती देवी, गोविंद सिंह नेगी, गुरचरण सिंह, राम सिंह तोमर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और मोर्चा के सदस्य उपस्थित रहे।