Home उत्तराखंड किशोर लापता

किशोर लापता

Teen missing
Teen missing

हरिद्वार(आरएनएस)।  सिडकुल से एक किशोर लापता हो गया। परिजन ने इस संबंध में गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस को दी गई जानकारी में अनिल कुमार गुप्ता निवासी पंकज कालोनी थाना पूरनपुर जिला पीलीभीत हाल निवासी सिद्दी विनायक कालोनी फेस-2 सलेमपुर ने उसका 17 वर्षीय पुत्र अभिराज गुप्ता एक माह पूर्व ही यहां आया था। पांच जुलाई को वापस जाने के लिए निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि किशोर की तलाश की जा रही है।