हरिद्वार। निवर्तमान पार्षद अनिरुद्ध भाटी ने क्षेत्र वासियों के साथ मौका मुआयना कर जल संस्थान के अधिकारियों से मरम्मत के कार्य में तेजी लाने की मांग की है। भाटी ने कहा कि जल संस्थान की लापरवाही के चलते सड़क पर जल भराव की स्थिति बन गई है। जिस कारण क्षेत्र वासियों और तीर्थ यात्रियों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही सड़क पर जल भराव के चलते संक्रामक रोगों के प्रसार का खतरा भी उत्पन्न हो गया है। जल संस्थान के एसडीओ राकेश बमराडा से बात कर कहा कि लाइन में लीकेज के चलते जहां पेयजल आपूर्ति बाधित हो रही है वहीं पानी का प्रेशर भी घट गया है। उन्होंने जल संस्थान के अधिकारियों से दो दिन के भीतर पेयजल लाइन को दुरुस्त करने की मांग की।