Home उत्तराखंड प्रधानाचार्य सीधी भर्ती के विरोध में सीईओ कार्यालय में गरजे शिक्षक

प्रधानाचार्य सीधी भर्ती के विरोध में सीईओ कार्यालय में गरजे शिक्षक

Teachers roared in CEO office in protest against direct recruitment of Principal
Teachers roared in CEO office in protest against direct recruitment of Principal

अल्मोड़ा(आरएनएस)। प्रधानाचार्य सीधी भर्ती को रद्द किए जाने की मांग को लेकर राजकीय शिक्षक संघ के बैनर तले बृहस्पतिवार को माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने सीईओ कार्यालय पहुंचकर धरना दिया तथा प्रधानाचार्य सीधी भर्ती को रद्द करने तथा इन पदों को पूर्व की भांति पदोन्नति से भरने की मांग की। उन्होंने कहा कि सभी विभागों में पदोन्नतियां हो रही है लेकिन शिक्षक पदोन्नति से वंचित हैं। शिक्षकों ने प्रधानाचार्य सीधी भर्ती को शिक्षकों के‌ हितों पर कुठाराघात बताया। मिनिस्ट्रीयल ऑफिसर्स एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष पुष्कर भैसोड़ा ने भी धरनास्थल पर शिक्षकों को अपना समर्थन दिया और कहा कि सरकार कार्मिकों का उत्पीड़न कर रही है। मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी भी शिक्षकों के साथ हैं और उनका समर्थन करते हैं। जिलाध्यक्ष भारतेन्दु जोशी ने कहा कि शिक्षक दुर्गम इलाकों में पूरी लगन के साथ अपनी सेवाएं दे रहे हैं लेकिन इसके बावजूद उन्हें पदोन्नति नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि अब शिक्षक आर-पार की लड़ाई का मन बना चुके हैं। सभा का संचालन जिला मंत्री भूपाल सिंह चिलवाल ने किया। सभा को राजकीय शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री रविशंकर गुसाईं, महेंद्र पटवाल, हीरा सिंह बोरा, डॉ कैलाश डोलिया, ब्लॉक अध्यक्ष धौलादेवी राजू महरा, गोपाल सिंह गैड़ा, मदन भण्डारी, गिरीश चंद्र पांडेय, तारा बिष्ट, बिशन अधिकारी, जीवन तिवारी, गोविंद सिंह रावत, उमेश शर्मा आदि ने संबोधित किया। धरना स्थल पर दिनेश पंत, कैलाश रावत, मीनाक्षी जोशी, शिवराज सिंह, मान सिंह, नवीन वर्मा, नितेश काण्डपाल, रमेश धपोला, जीवन लाल साह आदि भारी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।