Home उत्तराखंड अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में ब्लड बैंक का हुआ शुभारम्भ

अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में ब्लड बैंक का हुआ शुभारम्भ

Blood bank inaugurated in Almora Medical College
Blood bank inaugurated in Almora Medical College

अल्मोड़ा(आरएनएस)। अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज से मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान अल्मोड़ा के बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा में स्थापित रक्त कोष का बृहस्पतिवार को लोकार्पण हुआ। रक्तकोष शुभारम्भ समारोह को सूबे के चिकित्सा स्वास्थ्य एवम चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने ऑनलाइन माध्यम से संबोधित किया। स्वास्थ्य मंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर मौजूद भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने फीता काट कर रक्त केन्द्र का उदघाटन किया। इस अवसर पर जागेश्वर विधायक जागेश्वर मोहन सिंह महरा ने भी अल्मोडा में बेस चिकित्सालय में मेडिकल कालेज के ब्लड बैंक खुलने पर प्रसन्नता व्यक्त की। मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ चंद्र प्रकाश भैसोड़ा ने कहा कि अस्पताल में ब्लड बैंक संचालित होने से सुदूर के मरीजों को इसका लाभ मिलेगा। इस अवसर पर नोडल प्रशासनिक अधिकारी डॉ अनिल पांडे, रक्त केंद्र प्रभारी आशीष जैन, हेम बहुगुणा, राजा खान, ललित लटवाल, मेडिकल कॉलेज के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य, एमबीबीएस और नर्सिंग छात्र छात्राएं, पैरा मेडिकल कार्मिक आदि उपस्थित रहे। रक्त कोष के शुभारंभ पर 39 स्वैच्छिक रक्तदाताओं का पंजीकरण किया गया जिनमे से प्रथम दिवस में 18 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। डॉ भैसोड़ा ने कहा कि रक्त केंद्र को सुचारू रूप से चलाने हेतु अधिक रक्त यूनिट की आवश्यकता है। उन्होंने स्वैच्छिक रक्तदाताओं से आग्रह किया कि 07 सितंबर को रक्तकोष में होने जा रहे रक्तदान कार्यक्रम में प्रतिभाग करें।