Home उत्तराखंड सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को शौर्य दिवस पर आयोजित...

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को शौर्य दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों के संबंध में दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Soldier Welfare Minister Ganesh Joshi gave necessary guidelines to the officers regarding the preparations for the programs to be organized on Shaurya Diwas
Soldier Welfare Minister Ganesh Joshi gave necessary guidelines to the officers regarding the preparations for the programs to be organized on Shaurya Diwas

देहरादून।  सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने आज कैंप कार्यालय में आगामी 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस (शौर्य दिवस) की तैयारियों के संबंध में सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।     सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कारगिल विजय दिवस (शौर्य दिवस) के अवसर पर आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियां तय समय पर पूर्ण करने के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। सैनिक कल्याण मंत्री ने प्रदेश के प्रत्येक जनपद में शौर्य दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को उत्साह और सम्मान के साथ मनाने हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून के गांधी पार्क में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम की सभी तैयारिया सुव्यवस्थित ढंग से कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि कारगिल विजय दिवस के दिन कारगिल में शहीद हुए जवानों के परिजनों वीरांगनाओं और वीर माताओं को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इस दौरान सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों को सैन्य धाम की कॉपी बुक तैयार करने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर निदेशक सैनिक कल्याण ब्रिगेडियर अमृत लाल, उपनल एमडी जेएस बिष्ट, उपनिदेशक कर्नल एस जोधा, उपनिदेशक निधि बधानी, ज़िला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल वीरेन्द्र भट्ट, एओ हेम चौबे सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।