हरिद्वार(आरएनएस)। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष संत निर्मलदास ने कहा कि संत गुरु रविदास सामाजिक समरसता के संवाहक थे, उन्होंने समाज को एकता के सूत्र में पिरो कर राष्ट्र को मजबूत करने का काम किया। संत निर्मल दास ने कहा कि गुरु रविदास ने जीवन पर्यंत समाज में जाति वर्ग का भेद मिटाते हुए सामाजिक समरसता स्थापित करने का कार्य किया। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि प्रभु रविदास जन जन के आराध्य हैं, उन्होंने समाज में व्याप्त असमानताओं को समाप्त करने के लिए स्नेह, सद्भाव व समानता का संदेश दिया।