Home उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी संगठन ने जीआईसी स्यालीधार में किया वृक्षारोपण

स्वतंत्रता सेनानी संगठन ने जीआईसी स्यालीधार में किया वृक्षारोपण

Freedom fighter organization planted trees in GIC Syalidhar
Freedom fighter organization planted trees in GIC Syalidhar

अल्मोड़ा(आरएनएस)।  उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन अल्मोड़ा ने ‘एक वृक्ष अपने पूर्वजों के नाम’ कार्यक्रम के तहत स्यालीधार राजकीय इंटर कॉलेज में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया। वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत कॉलेज परिसर में संगठन द्वारा देवदार, आँवला, मोरपंखी, तून, रीठा आदि वृक्ष अपने पूर्वजों की स्मृति में रोपे गए और सभी लोगों ने शपथ ली कि पौधों का आजीवन संरक्षण और देखभाल करेंगे और पर्यावरण संरक्षण में भविष्य में भी अपना योगदान प्रदान करेंगे। वृक्षारोपण कार्यक्रम मे स्यालीधार इंटर कालेज के प्रधानाचार्य उमेश चंद्र पांड़े और पूरन सिंह भी उपस्थित रहे l संगठन की ओर से जनपद अध्यक्ष कमलेश पांडे के अतिरिक्त संगठन के संरक्षक तारा चंद्र शाह, शिव शंकर बोरा, शिवेंद्र गोस्वामी, प्रकाश चंद्र पन्त, किशन चंद्र जोशी, सचिव भरत पांडे, हितेश तिवारी, किशोर बंगारी आदि उत्तराधिकारी उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य उमेश पांडे ने अपने सम्बोधन मे कहा कि स्वतंत्रता सेनानी परिवारों के बीच आज इस कार्यक्रम में उपस्थित होना उनके लिए गर्व की बात है और वृक्षारोपण कार्यक्रम की उन्होंने सराहना की। कार्यक्रम में सेनानी नर सिंह बोरा को भी उनकी 103 वी पुण्यतिथि पर याद किया गया।