Home उत्तराखंड बाल श्रम के खिलाफ राजस्व, पुलिस और श्रम तीनों करेंगे छापेमारी

बाल श्रम के खिलाफ राजस्व, पुलिस और श्रम तीनों करेंगे छापेमारी

Revenue, Police and Labour will conduct raids against child labour
Revenue, Police and Labour will conduct raids against child labour

हरिद्वार। अब बाल श्रम के खिलाफ पुलिस, राजस्व तथा श्रम विभाग छापेमारी करेंगे। बाल श्रम कराने वालों के विरुद्ध मुकदमे कराने के साथ ही इसकी प्रभावी पैरवी भी होगी, ताकि दोषी व्यक्ति को सजा मिल सके। यह सब निर्णय शनिवार को बैठक में लिए गए। एडीएम पीएल शाह की अध्यक्षता में जिला टास्क फॉर्स कमेटी की बैठक जिला कार्यालय सभागार में हुई। एडीएम ने कहा कि कहा कि बच्चे किसी भी राष्ट्र के भावी निर्माता होते हैं। इस भावी पीढ़ी के सर्वागींण विकास की जिम्मेदारी हम सब की है। बच्चों को बाल श्रम जैसे शिकंजे से मुक्त कर शिक्षा के अवसर उपलब्ध करवाने से ही इनका भविष्य उज्जवल हो सकता है। कहा कि बाल श्रम की समस्या का समाधान सरकारी व गैर सरकारी संगठनों, समाज सेवी संस्थाओं के सहयोग से ही किया जा सकता है। इसलिए व्यापारिक संगठनों के साथ बैठक कर उन्हें बाल श्रम अधिनियम के प्रति जागरूक किया जाए। उन्होंने ड्रॉप आउट बच्चों को चिन्हित करने के निर्देश भी दिए। कहा कि बाल श्रम करने वाले बच्चों को शिक्षा से जोड़ा जाए।