Home उत्तराखंड भतरौजखान पुलिस टीम ने फरार शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

भतरौजखान पुलिस टीम ने फरार शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

Bhatraujkhan police team arrested absconding liquor smuggler
Bhatraujkhan police team arrested absconding liquor smuggler

अल्मोड़ा। बीते दिनों शराब तस्करी के मामले में पुलिस को धक्का देकर फरार हुए शराब तस्कर को भतरौजखान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बीती 30 जुलाई को पुलिस टीम द्वारा नेवल गांव जाने वाले मार्ग पर भौनखाल में तलाशी अभियान चलाया हुआ था। इस दौरान स्कूटी संख्या यूपी14 सीबी 3677 पर सवार आरोपी हरीश (45 वर्ष) पुत्र दिगम्बर दत्त निवासी ग्राम नेवलगांव थाना भतरौजखान जनपद अल्मोड़ा के कब्जे से 47 पव्वे देशी शराब गुलाब मार्का बरामद हुई थी। आरोपी हरीश कार्यवाही के दौरान हेड कांस्टेबल रविन्द्र सिंह को धक्का देकर पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया, जिससे हेड कांस्टेबल के सिर में गंभीर चोट आयी। जिन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया। जो वर्तमान में आईसीयू में उपचाराधीन हैं। मामले में अभियोग पंजीकृत किया गया। थानाध्यक्ष भतरौजखान मदन मोहन जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी करते हुए शनिवार को अभियुक्त को चौड़ी के घट्टी तिराहे के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई है। ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी को गंभीर रूप से घायल करने पर अन्य धाराओं की बढोतरी की गई है। यहाँ भतरौजखान पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक करतार सिंह, हेड कांस्टेबल मोहन चन्द्र, कांस्टेबल संदीप सिंह शामिल रहे।