Home उत्तराखंड सेनानिवृत्त शिक्षक, आचार्यों को सम्मानित किया गया

सेनानिवृत्त शिक्षक, आचार्यों को सम्मानित किया गया

विकासनगर। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (गढ़वाल मंडल) एवं जिला देहरादून इकाई की ओर से बुधवार को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बाबगढ़ में सेवानिवृत्त शिक्षक, आचार्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में बतौर मुख्य वक्ता शिरकत कर रही डीएवी पीजी कॉलेज के विधि विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. पारुल दीक्षित ने कहा कि संगठन राष्ट्र के हित में शिक्षा, शिक्षा के हित में शिक्षक और शिक्षक के हित में समाज के तीन सूत्रीय कार्यक्रम को लेकर चलता है। कहा कि आज हम अपने बच्चों को शिक्षा तो दे रहे हैं, लेकिन संस्कार नहीं दे पा रहे हैं। हम अपने अधिकार की बात तो करते हैं, लेकिन अपने कर्तव्य की ओर ध्यान नहीं देते हैं। प्रांत मीडिया प्रभारी संजय सैनी ने राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए महासंघ की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों और योगदान के बारे में बताया। इस दौरान अलका सूरी, संदीप महावर, रामपाल, नरेंद्र सिंह तोमर, नीरज सैनी, तेजेंद्र धीमान, तेजवीर मलिक, विकास नागर, गुलजार, गीता सरकार, बाज सिंह, जितेंद्र सैनी, विमलेश त्यागी, गीता गौड़ आदि मौजूद रहे।