Home उत्तराखंड छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापरक शिक्षा मुहैया कराये : कुलपति

छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापरक शिक्षा मुहैया कराये : कुलपति

Provide quality education to students: Vice Chancellor
Provide quality education to students: Vice Chancellor

ऋषिकेश(आरएनएस)। श्रीदेवसुमन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनके जोशी ने विश्वविद्यालय से सम्बद्ध निजी स्ववित्त पोषित संस्थानों के प्रबन्धकों के साथ सम्बद्धता प्रकरण, शैक्षणिक गतिविधियों एवं भविष्य की कार्ययोजनाओं को लेकर गुरुवार को बैठक की। कुलपति ने सम्बद्ध संस्थानों से अपने संस्थानों के छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापरक शिक्षा मुहया कराने को कहा। उन्हें डिजिटल क्रांति के युग में अपने संस्थान को अपडेट करने के निर्देश भी दिए। डिग्री कॉलेज परिसर में आयोजित बैठक में प्रोफेसर एनके जोशी ने कहा कि संस्थान शैक्षणिक गतिविधियों के अतिरिक्त अपने संकाय (फैकल्टी) से शोध एवं जर्नल प्रकाशन पर भी ध्यान केन्द्रित करें। अपने संस्थान को उत्कृष्ट केन्द्र बनाने के लिए राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय सेमिनार, वर्कशाप एवं व्याख्यान मालाओं का आयोजन करें। उन्होने कहा कि वर्तमान युग डिजिटल क्रान्ति का है आप अपने संस्थान को विभिन्न सोशल मिडिया के माध्यम से अपडेट करते रहें। अपनी हर उपलब्धि को सोशल मिडिया में साझा करें, जिससे छात्र-छात्राओं तक आपके संस्थान की जानकारी पहुंच सके। उन्होंने स्किल डेवलपमेंट पर संस्थानों को विशेष जोर देने को कहा। उन्होनें समस्त सम्बद्ध संस्थानों को निर्देश दिये कि वे नैक की तैयारियां शुरू कर दें। ताकि आगामी वर्षों में नैक में जा सकें। कहा कि समय-समय पर नियमानुसार फैकल्टी अनुमोदन एवं विश्वविद्यालय सम्बद्धता प्राप्त करना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त उनके द्वारा प्रत्येक संस्थान से मान्यता सम्बन्धी दस्तावेज यथा प्रभूति राशि, प्रक्रिया शुल्क, फैकल्टी अनुमोदन इत्यादि पर गहन विचार-विमर्श किया गया। बैठक में उपकुलसचिव डा आरके जोशी, निजी सचिव कुलपति वरूण डोभाल, विरेन्द्र सिंह, कुलदीप सिंह, पूनम रावत उपस्थित रहे।