Home उत्तराखंड मरीज के साथ मधुर व्यवहार अपनाये डॉक्टर

मरीज के साथ मधुर व्यवहार अपनाये डॉक्टर

Doctors should behave politely with their patients
Doctors should behave politely with their patients

ऋषिकेश(आरएनएस)। सीमा डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में एमडीएस के चौदहवें बैच के लिये ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन गुरुवार को किया गया,जिसमें विशेषज्ञों ने मेडिकल छात्र-छात्राओं को आधुनिक मशीनों के उपयोग की जानकारी दी। हेमवती नंदन बहुगुणा मेडिकल एजूकेशन यूनिर्वसिटी के कुलाधिपति मदनलाल ब्रह्म भट्ट ने संस्थान में अध्ययनरत एमडीएस एवं बीडीएस के छात्र-छात्राओं को इलाज में निपुणता के साथ मरीजों के साथ मधुर व्यवहार बरतने पर जोर दिया। ओरिएंटेशन प्रोग्राम का शुभारंभ हेमवती नंदन बहुगुणा मेडिकल एजूकेशन यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति मदन लाल ब्रह्म भट्ट, संस्थान के चेयरमैन डॉ. अमित गुप्ता, रोचेस्टर यूनिवर्सिटी यूएसए के डॉ. डेविड सी थॉमस, प्रधानाचार्य डॉ. पी नारायण प्रसाद, डायरेक्टर डॉ. अनिरुद्ध सिंह एवं उप प्रधानाचार्य डॉ. अनिल ढींगरा ने किया। कुलाधिपति ने कहा कि सीमा डेन्टल कॉलेज प्रदेश में बेहतरीन दन्त चिकित्सा एवं शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्यों में बेहतर कार्य कर रहा है। कहा कि आज के समय में दन्त चिकित्सा का क्षेत्र काफी विकसित हो गया है। दन्त विज्ञान के क्षेत्र में छात्रों का भविष्य काफी उज्जवल है, लेकिन इसके लिये उन्हें कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है। एक कुशल डॉक्टर वह है, जो रोगी को दवाओं के द्वारा ही नहीं बल्कि अपने व्यवहार के द्वारा भी उसकी बीमारी ठीक कर सके। रोगी के प्रति हमारा व्यवहार मधुर होना चाहिये। संस्थान के चेयरमैन डॉ. अमित गुप्ता ने कहा कि यहां के डाक्टर रोचेस्टर यूनिर्वसिटी यूएसए जाकर रिसर्च और अध्ययन कर सकते हैं। संस्थान के प्राचार्य डॉ. नारायण प्रसाद ने कहा कि हमारे संस्थान में एमडीएस छात्रों का यह चौदहवां बैच है। संस्थान में रोगियों की सुविधा के लिये अत्याधुनिक टैक्नोलोजी उपलब्ध है, जिससे संस्थान में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को आधुनिकतम मशीनों का ज्ञान उपलब्ध हो पाता है। इस दौरान संस्थान में आज ओरोफेसियल दर्द टेम्पोरो मैंडिबुलर विकार क्लीनिक का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में रोचेस्टर यूनिर्वसिटी, यूएसए के डॉ. डेविड सी थॉमस ने दंत नींद की दवा एवं प्रक्रिया पर हैंडस ऑन कोर्स कराया। कार्यक्रम में डायरेक्टर डॉ. अनिरुद्ध गुरू प्रताप आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन ऑर्थोडोन्टिक्स विभाग के प्रो. डॉ. तरुण शर्मा ने किया।