Home उत्तराखंड निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में हुई 85 लोगों की आंखों की जांच

निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में हुई 85 लोगों की आंखों की जांच

85 people's eyes were examined in the free eye checkup camp
85 people's eyes were examined in the free eye checkup camp

ऋषिकेश(आरएनएस)। दुजियावाला शहीद स्मारक रानीपोखरी में चल रहे गणेश महोत्सव में नेगी आई केयर ऋषिकेश ने गुरुवार को एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया, जिसमें 85 लोगों के आंखों की जांच की गई। 12 लोगों में मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई, जबकि दो दर्जन लोगों को चश्मा लगाने की सलाह दी गई। शिविर का शुभारंभ शिविर संयोजक समाजसेवी सूरज सिंह एवं समाजसेवी डॉ. राजे सिंह नेगी ने किया। मौके पर दीपक सिलस्वाल, सुनील कुमार,उदय,कृष्णा पासवान,रोहित,निखलेश ममगई आदि मौजूद रहे।