Home उत्तराखंड अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में पोस्टर प्रतियोगिता और प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन...

अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में पोस्टर प्रतियोगिता और प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया

Poster competition and quiz competition organized on the occasion of Ambedkar Jayanti
Poster competition and quiz competition organized on the occasion of Ambedkar Jayanti

हरिद्वार।  गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के कन्या गुरुकुल परिसर हरिद्वार में राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई – 03 कन्या गुरूकुल हरिद्वार की छात्राओ द्वारा शनिवार को परिसर की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई की कार्यक्रम अधिकारी डा0 संगीता मदान के नेतृत्व में अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में पोस्टर प्रतियोगिता और प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डा0 संगीता मदान ने छात्राओ को बताया कि डा0 भीमराम अंबेडकर जिन्हे बाबासाहब अंबेडकर के नाम से भी जाना जाता है डा0 भीमराम  अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 में मध्य प्रदेश के महू मे हुआ था। डा0 भीमराम  अंबेडकर अर्थश्शास्त्री, समाज सुधारक और राजनैतिक नेता थे जिन्होने भारत के संविधान का मसौदा तैयार करने वाली समिति की अध्यक्षता की थी।
कार्यक्रम अधिकारी डा0 संगिता मदान बताया की डा0 भीमराम अंबेडकर ने एक नारा दिया था शिक्षित बनो, संगठित रहो और सघर्ष करो। उन्होनें कहा की डा0 भीमराम अंबेडकर ने दलित समाज की शिक्षा व उनके समाज मे उत्थान के बहुत से कार्य किये है।
कार्यक्रम में अग्रंेजी विभाग की डा0 मंजूषा कौशिक ने डा0 भीमराम अंबेडकर के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं को डा0 संगिता मदान ने पारितोषिक देकर समान्नित किया इस अवसर पर छात्राओं ने रैली भी निकाली। प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता में अनुष्का नेगी प्रथम, अनिष्का द्वितीय और नेहा नागयान और पोस्टर प्रतियोगिता खुशी सैनी प्रथम और अनिष्का द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
समविश्वविद्याल हरिद्वार की कुलपति प्रो0 हेमलता के व कुलसचिव प्रो0 सुनील कुमार ने छात्राओ को आशीर्वाद व शुभकामनाएं दी व छात्राओ का उत्साहवर्धन किया।
कन्या गुरूकुल हरिद्वार की प्रभारी प्रो0 सुरेखा राणा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्राओ का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में प्रो0 नमिता जोशी, प्रो0 सीमा शर्मा, डॉ0 वरिन्दर विर्क, डॉ0 रिचा, डॉ0 रितु, डॉ0 बिन्दु मलिक, डॉ0 रेखा सिंह, डॉ0 आभा शुक्ला, डॉ0 मनिला, डॉ0 निधि हांडा, डॉ0 सुनिता रानी, डा0ॅ मंजूषा कौशिक, डा0ॅ बबिता शर्मा, डॉ0 दीपा गुप्ता व शोध छा़त्राऐं मोनिका, भारती, गरिमा  और शिक्षकेतर कर्मचारी राहुल प्रकाश, राजेश, अशवनी, शोभा, किशन दलजीत आदि  उपस्थित  रहे।