Home उत्तराखंड कांग्रेस की मासिक बैठक में भाजपा सरकार पर साधा निशाना, आंदोलन की...

कांग्रेस की मासिक बैठक में भाजपा सरकार पर साधा निशाना, आंदोलन की चेतावनी

In the monthly meeting of Congress, BJP government was targeted, warning of agitation
In the monthly meeting of Congress, BJP government was targeted, warning of agitation

अल्मोड़ा। जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक शनिवार को अल्मोड़ा में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भोज ने की, जबकि संचालन नगर अध्यक्ष तारा चन्द्र जोशी ने किया। बैठक में संगठन को मजबूत करने पर विशेष जोर दिया गया। जिलाध्यक्ष भोज ने कहा कि संगठन सर्वोपरि है और प्रत्येक माह ब्लॉक स्तर पर बैठक अनिवार्य रूप से आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही सक्रिय कार्यकर्ताओं को ब्लॉक स्तर पर जिम्मेदारियों के साथ नियुक्त किया जाएगा। भूपेन्द्र सिंह भोज ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि राज्य का हर वर्ग वर्तमान शासन से त्रस्त है। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि आज महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राज्य की जनता महंगाई और कुशासन से परेशान है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने अपनी कमाई के लालच में हर कस्बे में शराब की दुकानें खोल दी हैं, जिससे युवाओं का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है। बैठक में महिला कांग्रेस कमेटी की जिलाध्यक्ष राधा विष्ट, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री राजेन्द्र बराकोटी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शोभा जोशी, मेयर प्रत्याशी भैरव गोस्वामी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एडवोकेट महेश चन्द्र, सोशल मीडिया प्रभारी बी के पाण्डे, ब्लॉक अध्यक्ष देवेन्द्र बिष्ट, जिला प्रवक्ता निर्मल रावत, जिला उपाध्यक्ष विनोद वैष्णव, अमरजीत सिंह भाकुनी आदि सहित कई अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विचार रखे। इस अवसर पर जिला महामंत्री दिनेश पिलख्वाल, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री पूरन रौतेला, तारा तिवारी, पार्षद वैभव पाण्डे, कार्तिक साह, मुकेश कुमार, हरेंद्र प्रसाद सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।