Home उत्तराखंड मुनस्यारी में पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया

मुनस्यारी में पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया

Police personnel given training in Munsiyari
Police personnel given training in Munsiyari

पिथौरागढ़।  मुनस्यारी में डीआरएम ने पुलिस कर्मियों को सड़क दुर्घटना से संबंधित एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस (आआरएडी) प्रशिक्षण दिया। शनिवार को डीआरएम की अंजना ने पुलिस कर्मियों को सरकार की ओर से बनाए गए विशेष पोर्टलों के उपयोग करना, सड़क दुर्घटनाओं की सूचना दर्ज करना, डेटा फीड करने की प्रक्रिया के बारे में बताया। उन्होंने मोबाइल में उक्त एप को डाउनलोड कर दुर्घटना के समय की प्रक्रिया का डेमो भी दिखाया। अंजना ने कहा कि इस एप के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं के कारणों का गहन विश्लेषण किया जा सकता है। इसमें दुर्घटना के समय की स्थिति जैसे मौसम, सड़क की स्थिति, कोहरा, पाला, चालक के शराब का सेवन आदि का विवरण दर्ज किया जाएगा। कहा कि यह डेटा भविष्य में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। यहां प्रभारी थाना प्रभारी बीसी मासीवाल सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।