Home उत्तराखंड पीसीएस अलकेश नौडियाल का पुरोला में नागरिक सम्मान

पीसीएस अलकेश नौडियाल का पुरोला में नागरिक सम्मान

PCS Alkesh Nautiyal honored with civil award in Purola
PCS Alkesh Nautiyal honored with civil award in Purola

उत्तरकाशी(आरएनएस)।  पीसीएस परीक्षा में 6 वां स्थान हासिल कर उपजिलाधिकारी के पद पर चयन होने पर शनिवार को अलकेश नौडियाल का गृह नगर पुरोला में उत्कृष्ट नागरिक सम्मान कर स्वागत किया गया। पीसीएस में चयनित होने के बाद पहली बार अपने गांव पुजेली आये अलकेश का शनिवार को पुरोला नगर पंचायत सभागार में क्षेत्र के ग्रामीणों, सामाजिक संगठनों ने उनका ढोल बाजों के साथ फूलमालाओं से स्वागत किया। नागरिक सम्मान समारोह में क्षेत्र के सुप्रसिद्ध कथा वक्ता शिव प्रसाद नौटियाल, बलदेव असवाल व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण आदि वक्ताओं ने अलकेश नौडियाल सहित उनके पिता चंद्रमोहन व माता सुलोचना नौडियाल को बधाई व शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में अमीचन्द शाह, बलदेव रावत, डॉ प्रह्लाद सिंह, लोकेंद्र कंडियाल, चन्द्र भूषण बिजल्वाण, अर्जुन सिंह, गोविंद राम नौटियाल, राजपाल पंवार, नवीन गैरोला, बृजमोहन चौहान, अंकित पंवार आदि लोग मौजूद थे।