Home उत्तराखंड हिमालय की सुरक्षा के लिए सभी को एकजुट होने की जरूरत

हिमालय की सुरक्षा के लिए सभी को एकजुट होने की जरूरत

Everyone needs to unite to protect the Himalayas
Everyone needs to unite to protect the Himalayas

उत्तरकाशी(आरएनएस)।   हिमालय बचाओ अभियान के तहत शनिवार को छात्रों और शिक्षकों के साथ ही बड़ी संख्या में अभियान का हिस्सा बने। यहां शनिवार को राइंका गंगोरी, प्राथमिक विद्यालय डुंडा समेत विद्या मंदिर पुरेाला, मेरी माता स्कूल, जीडीएसएस हाईस्कूल चिन्यालीसौड़ के छात्रों और शिक्षकों ने हिमालय सुरक्षा की शपथ ली। इस मौके पर सभी शिक्षकों ने कहा कि हिमालय की सुरक्षा के लिए सभी को एकजुट होने की जरूरत है। हिन्दुस्तान हिमालय बचाओ अभियान के तहत शनिवार को जिले भर के विभिन्न गैर सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने हिमालय की प्रतिज्ञा ली। यहां मेरी माता स्कूल चिन्यालीसौड़ में छात्रों को संबोधित करते फादर-जिंटो जिमसन ने कहा कि हिमालय रहेगा तो हम रहेंगे। यह हमारे जीवन का आधार है। इसकी सुरक्षा के लिए सभी सजग प्रहरी बनकर कार्य करना होगा। वहीं दूसरी ओर पुरोला के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज लोटस वैली, विनयार्ड पब्लिक स्कूल व नव चेतना हजारों छात्रों ने भी हिमालय प्रतिज्ञा ली और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प देाहराया।