उत्तरकाशी(आरएनएस)। उत्तरकाशी जनपद पुलिस ने शुक्रवार को सभी थाना क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर सत्यापन अभियान चलाते हुए 628 लोगों के सत्यापन किए। किरायेदारों का सत्यापन न करवाने वाले आठ मकान मालिकों के विरुद्ध पुलिस ऐक्ट में कार्रवाई की गई। आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने के लिए पुलिस सत्यापन अभियान में जुटी है। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा जनपद में निवासरत 628 बाहरी व्यक्तियों जिनमें मजदूर, फड़-फेरी, रेहड़ी ठेले लगाने वाले किरायेदारों के सत्यापन प्रपत्र भरकर जांच हेतु भेजे गये। बिना सत्यापन के रह रहे 58 लोगों तथा किरायेदारों के सत्यापन न करवाने पर 8 मकान मालिकों के पुलिस अधिनियम में कार्रवाई की गयी। सत्यापन अभियान के दौरान पुलिस ने सभी को अपने किरायेदारों के शत-प्रतिशत सत्यापन करवाने को जागरूक किया गया। बाहर से आकर मजदूरी, फड-फेरी करने व घरेलू नौकर के रूप में कार्य करने वालों से अपना पुलिस सत्यापन अनिवार्य रूप से करने की हिदायत दी गयी।