12.01.2022
हरिद्वार जिले में छठे दिन भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा दो सौ के पार रहा। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को कोरोना के मरीजों की संख्या 264 रही। इनमें जिला अस्पताल और महिला अस्पताल के चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं।
जिले में छह दिन में कोरोना मरीजों की संख्या बारह सौ के पार पहुंच गई है। मंगलवार को जिले में मिले 264 कोरोना संक्रमित मरीजों में 162 आरटीपीसीआर, रैपिड एंटीजन में 88 और ट्रूनेट में 14 लोग पॉजिटिव आए हैं।