देहरादून। कार की सीट के नीचे और दरवाजों में चैंबर बनाकर हरियाणा ब्रांड की शराब छिपाकर ला रहे दो आरोपी रायपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए। आरोपियों से पुलिस ने 12 पेटी शराब बरामद की। इसमें तीन पेटी ब्लेंडर प्राइड, एक पेटी मैकडोवल और अन्य शराब रॉयल स्टैग ब्रांड की मिली। कार सीज करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। रायपुर थानाध्यक्ष कुंदन राम ने बताया कि सोमवार देर रात हरियाणा ब्रांड की शराब लेकर शराब तस्कर के मालदेवता क्षेत्र से गुजरने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस ने गोपनीय तरीके से मालदेवता रोड पर दरोगा नवीन जोशी के नेतृत्व में चेकिंग शुरू की। इस दौरान दून नंबर की कार को रोका गया। कार की तलाशी ली तो उसमें सीट के नीचे चैंबर बना मिला। जिसमें शराब की बोतलें छिपाई हुई थी। इसके साथ ही आरोपियों ने दरवाजे के डेशबोर्ड के अंदर भी बोतल रखने का चैंबर बनाया हुआ था। दोनों जगहों से पुलिस ने कुल 12 पेटी शराब बरामद की। शराब मिलने पर कार सवार दोनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए। उनकी पहचान मंगल सिंह निवासी डिफेंस कॉलोनी, देहरादून और मदन सिंह निवासी विजयपुर, हाथीबड़कला के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में पता लगा कि दोनों आरोपी हरियाणा के पानीपत जिले से यह अवैध शराब खरीदकर लाए थे। जिसे वह मुजफ्फरनगर, हरिद्वार, रायवाला के रास्ते दून लेकर पहुंचे। यहां से मालदेवता के रास्ते पहाड़ी क्षेत्र में ले जाने की तैयारी में थे। संभावना है कि आरोपी काफी समय से इस तरह शराब की तस्करी कर रहे थे।