देहरादून। ऑनलाइन एप से लोन लेना दून की युवती को भारी पड़ गया। एप साइबर जालसाजों ने बनाई हुई थी। उन्होंने पीड़िता को 8,340 रुपये का लोन दिया। इसके एवज में पांच दिन में 13,900 रुपये वसूल लिए। इसके बाद आरोपियों ने पीड़िता की फोटो एडिटिंग एप से अश्लील फोटो बना ली। उसे वायरल करने का झांसा देकर ब्लैकमेल करते हुए और रकम मांगी। पीड़िता की तहरीर पर पटेलनगर थाने में केस दर्ज हुआ है। इंस्पेक्टर पटेलनगर सूर्यभूषण सिंह नेगी ने बताया कि थाना क्षेत्र निवासी 32 वर्षीय युवती ने तहरीर दी। उसने बीते सात जनवरी को टैप मनी एप से ऑनलाइन लोन लिया। लोन लेते ही आरोपी उससे रकम वापस मांगने लगे। शुरुआत में मामूली ब्याज बताया। बाद आरोपियों ने बहुत ज्यादा रकम मांगी। पीड़िता ने लोन ली रकम से काफी ज्यादा रकम 12 जनवरी तक जमा कर दी। इसके बाद आरोपी ब्लैकमेल कर परेशान करते रहे। तब परेशान पीड़िता ने केस दर्ज कराया। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।