विकासनगर। देहरादून-हरबर्टपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार सुबह बालाजी धाम झाझरा के पास एक ट्रक पलटने से लंबा जाम लग गया। करीब डेढ़ घंटे तक एनएच के दोनों ओर वाहन जाम में फंसे रहे, जिससे सुबह दफ्तर जाने वाले कर्मचारी और स्कूल, कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राएं देरी से पहुंचे। झाझरा चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया। सुबह आठ बजे के करीब देहरादून से सेलाकुई की ओर आ रहा नगर निगम का एक ट्रक बालाजी धाम के पास अनियंत्रित होकर एनएच के बीचोंबीच पलट गया। ट्रक के पलटने से एनएच पर लंबा जाम लग गया। देहरादून से विकासनगर खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय आ रहे रहे कर्मचारी सरदार हरजिंदर सिंह, सिंचाई विभाग कर्मी महेश कुमार, उप जिला चिकित्सालय की कर्मचारी निधि पाहवा ने बताया कि करीब एक घंटे तक सड़क के बीचोंबीच पलटे वाहन को हटाने का कोई प्रयास नहीं किया गया। जिससे जाम में फंसे वाहनों की कतार लंबी होती गई। दोनों ओर वाहन इस तरह आड़े तिरछे खड़े हो गए। इससे दुपहिया वाहन भी जाम से नहीं निकल सके। सेलाकुई से देहरादून जा रहे प्रवेश कुमार, शालिनी गुप्ता, मनोहर प्रसाद, संदीप नेगी ने बताया कि बालाजी धाम तक वाहनों की कतार लगी रही है, जिससे उन्हें करीब एक घंटे तक बालाजी धाम में रुके रहने पड़ा। जिससे दफ्तर जाने में एक घंटे की देरी हुई। साढ़े आठ बजे के करीब झाझरा चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन सड़क के बीच पलटे ट्रक को हटाने के लिए क्रेन नहीं होने से पुलिस भी जाम नहीं खुलावा सकी। सुबह साढ़े नौ बजे नगर निगम की ओर से क्रेन भेजे जाने के बाद ही वाहन का हटाया गया, जिसके बाद एनएच पर यातायात सुचारु हुआ।