Home उत्तराखंड ठेकेदार समेत चार के खिलाफ केस दर्ज

ठेकेदार समेत चार के खिलाफ केस दर्ज

रुड़की। लेनदेन के विवाद में ठेकेदार और मजदूर में मारपीट हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर ठेकेदार समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सिविल लाइंस कोतवाली को टोटा अहतमाल निवासी चंदर ने तहरीर देकर बताया कि ठेकेदार धर्म सिंह के साथ मिलकर मजदूरी का काम किया था। ठेकेदार पर 24 हजार रुपये बकाया है। 14 दिसंबर 2022 को ठेकेदार अपने परिजनों के साथ उसके घर पर आया था। इस दौरान वह लेनदेन को लेकर विवाद करने लगा था। विरोध करने के लिए जो भी बीच बचाव में आया उसको जमकर पीटा। मारपीट में हाथ तक टूट गया। उसने रुड़की कोतवाली में शिकायत की थी, लेकिन वहां कार्रवाई नहीं हुई। इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि धर्म सिंह ठेकेदार, सन्तलेश, अंकुश और अक्षय निवासी टोडा अहतमाल के खिलाफ मारपीट व अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।